Importance of Arts (कला संकाय की महत्ता)

Importance of Arts (कला संकाय की महत्ता)

श्री आत्म वल्लभ जैन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय जो कि 2000 में स्थापित हुआ। आज यह महाविद्यालय शिक्षा जगत में अपना एक विशेष स्थान बना चुका है। इस महाविद्यालय में छात्राओं के संपूर्ण व्यक्तित्व विकास पर बल दिया जाता है इस महाविद्यालय में समस्त विभाग जैसे कि बीएससी ,बीसीए ,बीबीए, बीकॉम ,बीए ,बीए बीएड, बीएससी बीएड, एम ए , एमएससी ,एमबीए, एमसीए की शिक्षा दी जाती है। यह सभी कोर्सेज उपलब्ध होने के कारण छात्राओं को विद्यालय शिक्षा के उपरांत कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

यदि हम कला संकाय की बात करें तो महाविद्यालय में अनुभवी मेहनती एवं कर्मठ व्याख्याता गण है। कला संकाय में 16 विषयों की शिक्षा दी जाती है। जैसे संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, लोक प्रशासन, इतिहास, भूगोल, जीवन विज्ञान, गृह विज्ञान, ड्राइंग एंड पेंटिंग, संगीत, गणित, कंप्यूटर साइंस एवं दर्शनशास्त्र आदि। प्रत्येक विषय की नियमित रूप से कक्षाएं ली जाती है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम से संबंधित नोट्स पठन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।

महाविद्यालय की अनुभवी व्याख्याताओ के द्वारा अपने-अपने विषयों के पाठ्यक्रम की प्रतियोगिता स्तर पर तैयारी करवाई जाती है। श्री आत्म वल्लभ जैन महाविद्यालय में शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी व हिंदी दोनों है ,जिसकी कक्षाएं अलग-अलग लगती है ।इसके साथ-साथ समय-समय पर टॉपिक वाइज टेस्ट लिया जाता है,जिससे छात्राओं का मूल्यांकन किया जाता है ।वार्षिक परीक्षा से पूर्व एक प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम आयोजित किया जाता है ।ताकि छात्राएं अपना स्व-मूल्यांकन करके अपनी तैयारी को बेहतर कर सकें। यह महाविद्यालय छात्राओं के संपूर्ण विकास की ओर अग्रसर रहता है ।छात्राओं की साहित्यिक भाषा चाहे वह हिंदी अंग्रेजी संस्कृत में रुचि बनाए रखने के लिए कविता गायन निबंध प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

छात्राओं के चहुंमुखी विकास के लिए छात्राओं की रूचि के अनुसार गायन प्रतियोगिता नृत्य प्रतियोगिता कविता पाठ प्रतियोगिता के साथ-साथ मेहंदी रंगोली पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। छात्राओं के बौद्धिक विकास और वैचारिक मंथन के लिए संगोष्ठी और कार्यशाला आयोजित की जाती है। पर्यावरण में जागरूकता बनाए रखने के लिए छात्रों द्वारा पौधारोपण करवाया जाता है। कोविड-19 के दौरान जब हम मानसिक परेशानी से जूझ रहे थे, तब भी इस महाविद्यालय के प्रबंधक कमेटी निदेशक महोदय व्याख्याता गण के सहयोग द्वारा छात्राओं को उच्चतम स्तर ऑनलाइन क्लासेज से पाठ्यक्रम को संपूर्ण किया गया ताकि उनकी पढ़ाई में निरंतरता व रुझान बना रहे। आज श्री आत्म वल्लभ जैन कॉलेज से शिक्षित छात्राओं ने अपने अपने मुकाम हासिल करने में विजय प्राप्त की है ।महाविद्यालय से शिक्षित छात्रा उच्चतम स्तर के पद पर कार्यरत है। उक्ति प्रसिद्ध है, कि बीए का विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकता है। श्री आत्म वल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने यह उक्ति चरितार्थ कर दी है।

Share: