“Job Fair” was organized at Shri Atma Vallabh Jain Girls College

“Job Fair” was organized at Shri Atma Vallabh Jain Girls College

12 जून, एन. आई. आई. टी. एवम्‌ आई. सी. आई. सी. आई. बैंक के संयुक्‍त तत्वाधान के श्री आत्म वललभ जैन कन्या महाविद्यालय मे “जॉब फेयर” का आयोजन किया गया। जिसमे छात्राओ ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर गुडगांव (नई दिल्‍ली) एन. आई. आई. टी.लिमिटेड से आये सीनियर एक्जयूटिव श्री सुनील कुमार ने इन्टरव्यू लिया। इस अवसर पर श्री आत्म वललभ जैन कन्या महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. संजय अरोडा ने आभार जताया और आगे भी इस प्रकार के “जॉब फेयर” कॉलेज मे चलते रहेगे का विश्वास दिलाया। और जल्दी ही बहुत सारी कम्पनियां यहां आने वाली है। हमारी कई कम्पनियों से MoU हो गया है। ज्ञात रहे श्री आत्म वललभ जैन कन्या महाविद्यालय की छात्राएं विभिन्‍न कंपनियों TCS, Wipro, Capgemini, Policy Bazar में काम कर रही है

Share: