13 नवंबर सोमवार श्री आत्म वल्लभ जैन पब्लिक स्कूल में रोटरी इंटरेक्ट क्लब व बचत पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को बचत का महत्व बताकर उनमें बचत की प्रवृत्ति को विकसित करना रहा कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती तथा भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं के आगे दीप प्रज्वलित कर की गई और स्कूल छात्राओं ओजस्वी, वृंदा शर्मा तथा सुरभि सिंगल ने प्रार्थना गाकर कार्यक्रम को गति प्रदान की बचत पखवाड़ा में रोटरी इंटरेक्ट क्लब मारवाड़ की ओर से बच्चों को मुफ्त गुल्लक वितरित की गई तथा पीएनबी की ओर से बच्चों के बैंक अकाउंट भी खुलवाए गए
बच्चों में सहयोग तथा सेवा भावना जैसे संस्कारों को विकसित करने के लिए स्कूल में छात्राओं का रॉटरी इंटरेक्ट क्लब की शुरुआत भी हुई, क्लब की प्रेसिडेंट राधिका मुखिया तथा वाइस प्रेसिडेंट लक्षिता मिगलानी को स्कूल में पधारे रोटरी इंटरेक्ट क्लब मारवाड़ के प्रेसिडेंट श्याम कांडा, वाइस प्रेसिडेंट दीपक जैन, सेक्रेटरी जगनंदन सिंह तथा असिस्टेंट गवर्नर अशोक कटारिया के द्वारा पिन लगाकर क्लब का इनॉग्रेशन किया गया
रोटरी क्लब के सहयोग से स्कूल में बच्चों को फ्री गुल्लक वितरित किए गए तथा जैन शिक्षा न्यास के कोषाध्यक्ष श्रीमान श्याम लाल जी जैन की ओर से प्रत्येक बच्चे के गुल्लक में ₹10 भी डाले गए.
इस अवसर पर पीएनबी के एमसीसी प्रमुख श्रीमान गुरदयाल सिंह जोशन ने बचत के महत्व को समझाया रोटरी के क्लब के ने यह घोषणा करी के जिन बच्चों का गुल्लक सबसे अधिक सुंदर होगा प्रत्येक कक्षा के ऐसे चयनित विद्यार्थियों को क्लब की तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा, साथ ही जिस बच्चे के गुल्लक सबसे पहले भरेगी उसे भी क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा
जैन स्कूल की छात्राओं लक्षिता मिगलानी, वंशिका मित्तल तथा मुस्कान सोनी द्वारा बचत और बच्चों में इस आदत के विकास का महत्व भी समझाया गया जैन शिक्षा न्यास के सचिव श्रीमान नरेश जी जैन ने शाला में पधारे सभी गणमान्य अतिथियों के लिए स्वागत भाषण दिया वही जैन शिक्षा न्यास के कोषाध्यक्ष श्रीमान दीपक जी जैन ने धन्यवाद भाषण प्रेषित किया गुल्लक पाकर तथा बचत खाता खुलवा कर बच्चों के बीच में हर्षोल्लास का माहौल बना रहा
स्कूल में पधारे सभी अभिभावकों ने भी स्कूल द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती ममता अरोड़ा ने सभी बच्चों को गुल्लक मिलने ,बचत खाता खुलवाने तथा रोटरी क्लब की स्थापना पर सभी बच्चों को हार्दिक बधाई दी तथा बच्चों में बचत की आदत विकसित हो ऐसी कामना के साथ शुभाशीष दीया
स्कूल पर पधारे सभी गणमान्य अतिथियों का ने भी स्कूल द्वारा के जा रहे इन प्रयासों तथा स्कूल वातावरण की भूरी भूरी प्रशंसा की